सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात, रेलवे ट्रैक डूबे, कई इलाकों से टूटा संपर्क

Update: 2025-07-30 05:30 GMT

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में बीती रात 12 बजे से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसने पूरे जिले में  बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। जिला मुख्यालय सहित कई ग्रामीण क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं। शहर के लटिया नाले का जलस्तर उफान पर है और इसके आसपास की बस्तियां पूरी तरह पानी में डूब गई हैं। कच्चे-पक्के कई मकानों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। हालात इतने खराब हैं कि कई परिवारों को अपने मकान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

रेलवे स्टेशन की पटरियां जलमग्न, पुलिया बह गई

बारिश के चलते जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन की पटरियां भी जलमग्न हो गई हैं। ट्रेनें धीमी गति से रेंग रही हैं और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। एनएच-552 पर स्थित उघाड़ की पुलिया तेज बहाव में बह गई है, जिससे खंडार उपखंड क्षेत्र का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति है और जदी नाले उफान पर हैं।

मूसलाधार बारिश से हालात और ज्यादा बिगड़ने की आशंका

स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हालात और ज्यादा बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा सहित कई जिले शामिल हैं। कोटा से श्योपुर जाने वाला रास्ता भी तेज बारिश के कारण बंद हो गया जिससे एमपी का राजस्थान से संपर्क कट गया है।

Tags:    

Similar News