माउंट आबू में शनिवार रात भूकंप के झटके, लोग घरों से भागे

Update: 2025-08-09 17:11 GMT


 


 माउंट आबू में शनिवार रात भूकंप के झटके, लोग घरों से भागे

 माउंट आबू, सिरोही, : शनिवार की रात लगभग 9:03 बजे माउंट आबू और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए गए। लोगों ने अचानक आने वाली तेज़ कंपन और चटकती आवाज़ों के कारण अपने घरों, होटलों और प्रतिष्ठानों से बाहर भागकर सड़क पर पहुंच गए। 

विशेष रूप से **सिरोही जिले** में   गिरवार, अकराभट्टा और माणपुर जैसे क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। माउंट आबू एसडीएम डॉ. अंशु प्रिय ने बताया कि आपदा राहत दल को सतर्क कर दिया गया है और मौके पर भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। फ़िलहाल किसी जान-माल की हानि की कोई ताजा रिपोर्ट नहीं है। 

 भूकंपीय गतिविधि का पिछले दिनों के संदर्भ में विश्लेषण 

  पृथ्वी कम्पन की यह घटना उस चर्चित भूकंप से अलग है जो 7 अगस्त की सुबह 10:07 बजे चित्तौड़गढ़ के 93 किमी दक्षिण-पूर्व में दर्ज किया गया था; इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर लगभग 3.9 थी। 


 

Tags:    

Similar News