हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल, छह माह से फरार दो कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

Update: 2025-09-12 09:59 GMT



जयपुर। हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा-2022 में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कर चयनित हुए और बाद में विभिन्न अदालतों में पदस्थापित दो कनिष्ठ लिपिकों को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार को दबोच लिया। दोनों आरोपी पिछले छह माह से फरार चल रहे थे।

एडीजी एसओजी वी.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हनुमानगढ़ के रावतसर निवासी **सुनील बिश्नोई** और नागौर के कुचेरा स्थित निम्बड़ी चान्दावता निवासी **रामप्रकाश जाट** शामिल हैं। रामप्रकाश उदयपुर की पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या एक में तैनात था, जबकि सुनील बिश्नोई हनुमानगढ़ जिला एवं सेशन कोर्ट में कार्यरत था।

जांच में सामने आया कि रामप्रकाश ने 19 मार्च 2023 को नागौर के **श्रीविजयन डी. सुरी जैन विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल** में परीक्षा दी थी। वहीं सुनील बिश्नोई ने 12 मार्च 2023 को हनुमानगढ़ के **नेहरू मेमोरियल चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल** में परीक्षा दी थी।

एसओजी अब दोनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि नकल कराने वाले गिरोह में और कौन-कौन शामिल था और कितने अन्य अभ्यर्थियों को इसी तरह पास कराया गया। इस कार्रवाई के बाद परीक्षा भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Tags:    

Similar News