कोटा में पार्वती नदी का कहर – नहाने गए सात युवकों में चार बहे, एक का शव बरामद, तीन की तलाश जारी
कोटा/इटावा। राजस्थान के कोटा जिले के इटावा उपखंड में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। खातोली थाना क्षेत्र के छूवारी धाम पर पार्वती नदी में नहाने गए सात युवकों में से चार नदी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, खातोली क्षेत्र के सात युवक सोमवार को धार्मिक स्थल छूवारी धाम पहुंचे थे। यहां सभी नदी में नहाने उतरे। इस दौरान तेज बहाव में सोनू सुमन (17), मोहित सुमन (18), अशफाक (17) और आयुष गुर्जर (16) गहराई में चले गए और बह गए। बाकी तीन युवक किसी तरह बाहर निकल आए और ग्रामीणों को सूचना दी।
एक शव मिला, तीन लापता
सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। थोड़ी देर बाद प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के दौरान एक युवक का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन तीन युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
प्रशासन अलर्ट, SDRF मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही इटावा डीएसपी शिवम जोशी, खातोली थाना पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन बहाव तेज होने के कारण दिक्कतें आईं। इसके बाद कोटा से SDRF (State Disaster Response Force) की टीम बुलाई गई, जो मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन पर सवाल
हादसे के बाद ग्रामीणों ने कहा कि हर साल बरसात के मौसम में पार्वती नदी पर ऐसे हादसे होते हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा उपाय किए जाते, तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता था।
इलाके में मातम
हादसे की खबर फैलते ही खातोली और आसपास के गांवों में मातम छा गया। मृतक और लापता युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। प्रशासन लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि लापता युवकों को जल्द तलाश लिया जाएगा।
