तीन पिस्टल व छह कारतूस के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Update: 2025-10-15 15:30 GMT



चित्तौड़गढ़ (हलचल)।

गंगरार थाना पुलिस और जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक कुख्यात बदमाश को तीन देशी पिस्टल और छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त और पहले से चालानशुदा अपराधियों पर निगरानी शुरू की हुई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी भैरूसिंह राठौड़ (25) पुत्र नारायणसिंह राजपूत, निवासी बनाकिया कलां, थाना कपासन, जिला चित्तौड़गढ़ — अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।

भैरूसिंह पहले भी गंगरार थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदा में एक बंगाली चिकित्सक के अपहरण और फिरौती वसूली के मामले में करीब तीन माह पूर्व गिरफ्तार हो चुका है। उसके संदिग्ध गतिविधियों पर जिला विशेष टीम के सिपाही राजदीप सिंह लगातार नजर रखे हुए थे।

टीम को पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर लाया है और मेडीखेडा फाटक के पास किसी को देने वाला है। इस पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन देशी पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह हथियार किसे सप्लाई करने वाला था और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।


Similar News