कीमैन की सजगता से हावड़ा–बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटना से बची , पटरी में दरार पड़ी थी — चार कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

Update: 2025-10-18 18:59 GMT

 *

नई दिल्ली। डीडीयू मंडल के मझवार और गंजख्वाजा स्टेशनों के बीच **रेल पटरी में दरार (फ्रैक्चर)** पड़ने से शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। कीमैन श्रवण की सतर्कता और रेलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से **हावड़ा–बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई**। यह दरार समपार फाटक संख्या 78 से कुछ मीटर दूर अप लाइन पर मिली थी।

---

### 🚨 **मौके पर DM ने की जांच, ट्रेन को रोका गया समय रहते**

नियमित निरीक्षण के दौरान कीमैन श्रवण कुमार ने दरार देखी और तुरंत **स्टेशन मास्टर संतोष कुमार को सूचित** किया। इसके बाद फाटक बंद कराया गया और गेटमैन दिनेश कुमार ने सुरक्षा के लिए सिग्नल बंद कर दिया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए **ट्रेन संख्या 22307 (हावड़ा–बीकानेर एक्सप्रेस)** को पहले ही रोक दिया गया। टीपीसी कंट्रोल ने ओवरहेड उपकरण बंद कर दिए और वरिष्ठ अनुभाग अभियंता की टीम ने मौके पर ट्रैक की मरम्मत की। इसके बाद ही ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।

 रेल कर्मचारियों को किया गया सम्मानित**

तत्परता और सजगता दिखाने पर **कीमैन श्रवण कुमार**, स्टेशन मास्टर **संतोष कुमार**, स्टेशन मास्टर **विनय कुमार** और गेटमैन **दिनेश कुमार** को मंडल रेल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।

👉 एक छोटी सी चूक बड़ा हादसा बन सकती थी, लेकिन समय पर की गई कार्रवाई ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली।


 

Similar News