दीपावली की रात मार्बल फैक्ट्री में पैराशूट के साथ बम गिरा, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

Update: 2025-10-21 09:05 GMT


 

जैसलमेर की रीको एरिया स्थित रमेश मार्बल फैक्ट्री में दीपावली की रात एक पैराशूट के साथ बम गिरा। धमाका लोहे की टिन शेड में हुआ, लेकिन लेबर की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। घटना भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर हुई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई।

### **समाचार विस्तार**

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में काम कर रहा लेबर धमाका सुनकर भागकर बाहर आया। पहले उसे लगा कि दिवाली का रॉकेट गिरा है, लेकिन बाद में उसने देखा कि फर्श पर बम के साथ पैराशूट पड़ा था। बम पर “51mm, ILLG” लिखा था। उसने तुरंत फैक्ट्री मालिक को सूचना दी।

फैक्ट्री मालिक ने तुरंत पुलिस को बुलाया। कोतवाली पुलिस थानाधिकारी प्रेमदान रतनू और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और सेना को भी सूचित किया गया है। बम और उसकी तकनीकी जानकारी सेना द्वारा ही साझा की जाएगी।

घटना ने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों में चेतावनी बढ़ा दी है। फैक्ट्री कर्मियों और आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।


 

Similar News