डीडवाना कुचामन में युवक पर हमला, पहले बेरहमी से पीटा फिर मारी गोली

Update: 2025-12-13 11:45 GMT

डीडवाना कुचामन जिले में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बड़ू थाना क्षेत्र के बिल्लू गांव के तेजा चौक पर कार सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की और इसके बाद उसे गोली मार दी। फायरिंग के बाद आरोपी घायल युवक को खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।

घटना में घायल युवक की पहचान बिल्लू गांव निवासी विपिन मेघवाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सफेद रंग की कार में सवार चार बदमाश अचानक मौके पर पहुंचे और विपिन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही विपिन सड़क पर गिर पड़ा।

Similar News