पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ उसी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोपी ने पीड़िता को खेत में बुलाकर वारदात को अंजाम दिया, धमकी दी कि किसी को बताएगी तो परिणाम भुगतने पड़ेंगे, और घटना के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप भी लगा है।
पीड़िता घटना के बाद उदास और गुमसुम रहने लगी थी। परिजनों के पूछने पर उसने रोते हुए पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद परिवार ने शिवपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण बांगड़ हॉस्पिटल में कराया। सोजत सिटी डीएसपी रतनाराम देवासी ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि जांच जारी है। आरोपी के बालिग या नाबालिग होने की पुष्टि जांच के बाद होगी।
ऐसी घटनाएं समाज में बच्चों की सुरक्षा और स्कूलों में निगरानी की कमी को उजागर करती हैं। पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिलना चाहिए, साथ ही आरोपी को कड़ी सजा। नाबालिग