नागौर पुलिस ने 86 हजार 500 रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद कर इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नागौर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने एक सूचना पर यह कार्रवाई की। सोमवार को पुलिस टीम ने जयपुर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर वीर तेजा कॉलोनी में दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अजय सिंह, अशोक और जगदीश कॉलोनी में बैठे हैं और उनके पास जाली भारतीय मुद्रा है, जिसे वे बाजार में चलाने की फिराक में हैं।