ऐसे वाहन मालिकों और चालकों को सावधान हो जाना चाहिए जो क्षमता से ज्यादा वजन परिवहन करते हैं अब परिवहन विभाग इस मामले में सख्त हो गया है और अधिक वजन ले जाने वाले वाहनों की आरसी रद्द करने लगा है ऐसे ही 130 वाहनों की आरसी राजसमंद जिले में सख्त कार्रवाई करते हुए निरस्त कर दी।
जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह के अनुसार विभाग की ओर से ओवरलोडिंग पर नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस कड़ी में जिले में ओवरलोडिंग से संबंधित ई-चालान वाले 130 पंजीकृत भार वाहनों की पंजीयन प्रमाण-पत्र (आरसी) निलंबित करने की कार्रवाई की जा चुकी है। इन वाहनों का पंजीकरण वाहन पोर्टल पर नियमानुसार निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में ऐसे सभी वाहनों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी, जिन पर ऑनलाइन चालान लंबित हैं या कर बकाया है। इन वाहनों को ब्लैकलिस्ट करते हुए उनकी आरसी भी निलंबित की जाएगी। परिवहन विभाग की उड़नदस्ते टीम द्वारा जिलेभर में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे वाहन जिन पर ई-चालान लंबित हैं, टैक्स बकाया है या कोई अन्य अनियमितता पाई जाती है, उन्हें मौके पर ही जब्त (सीज) किया जा रहा है। डीटीओ ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने चालान एवं कर का भुगतान करें व ओवरलोडिंग से बचें।