इंदौर की तरह बीकानेर में बेकाबू ट्रक का तांडव, महिला को टक्कर मारने के बाद 15 किलोमीटर तक मचाया कहर

Update: 2025-10-09 04:59 GMT

 

बीकानेर। बीकानेर जिले के शोभासर गांव से बुधवार रात शुरू हुआ एक ट्रक का तांडव लोगों के लिए दहशत बन गया। इंदौर जैसी घटना की याद दिलाने वाले इस हादसे में ट्रक चालक ने पहले एक महिला को टक्कर मारी और उसके बाद करीब 15 किलोमीटर तक ट्रक को बेकाबू हालत में दौड़ाते हुए कई वाहनों और पुलिस डिवाइडर तक को रौंद डाला।




 


जानकारी के अनुसार, रात करीब दस बजे एक तेज रफ्तार ट्रक शोभासर से बीकानेर की ओर आ रहा था। इसी दौरान उसने सड़क किनारे जा रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार महिला रमजानी गंभीर रूप से घायल हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। महिला का बेटा, जो बाइक चला रहा था, ट्रक का पीछा करते हुए करमीसर तिराहे तक पहुंचा।

इस दौरान ट्रक चालक ने रास्ते में कई वाहनों को टक्कर मारी और पुलिस के डिवाइडर तक को नहीं छोड़ा। पूरे रास्ते पर अफरातफरी मच गई। लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही नयाशहर थाना प्रभारी कविता पूनिया मौके पर पहुंचीं और ट्रक को घेराबंदी कर करमीसर तिराहे पर रोका। चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर ट्रक को सीज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि “शोभासर में महिला को टक्कर मारी गई थी। ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई संबंधित थाने को सौंपी जाएगी।”

उधर, हादसे में घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं महिला के बेटे और परिजनों ने करमीसर तिराहे पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की और खुद को आरएलपी कार्यकर्ता बताते हुए नेशनल हाइवे पर विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने लोगों को शांत करने की कोशिश की और समझाया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि देर रात तक मौके पर तनाव का माहौल बना रहा।

यह घटना बीकानेर शहर के लिए एक चेतावनी साबित हुई है कि ओवरस्पीड और लापरवाह ड्राइविंग किस तरह सड़कों को खतरनाक बना रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर भारी वाहनों की स्पीड लिमिट तय की जाए और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

 

Similar News