पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त चंबल में बहे :4 शव हुए बरामद
चंबल के डूबे दोस्तों के शव हुए बरामद, एक आधा किमी दूर और दूसरा 40 फिट गहराई में मिला;

कोटा जिले में सोमवार को चंबल नदी में अचानक पानी बढ़ने से बह गए लोगों में से अब तक चार के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि चार अन्य की तलाश जारी है। हादसा उस समय हुआ जब एक ही गांव के आठ लोग पिकनिक मनाने के दौरान नदी में नहा रहे थे।
रविवार सुबह 11 बजे चंबल नदी में नहाते वक्त तेज धार में बहे दो युवकों के शव एनडीआरएफ, बीएसएफ एवं होमगार्ड सैनिकों के रेस्क्यू दलों ने 25 घंटे की सर्चिंग के बाद नदी से बाहर निकाल लिए हैं। एक शव निर्माणाधीन पुल के पास ही गहराई में फंसा था जबकि दूसरे युवक का शव घटनास्थल से आधा किमी दूर बरही घाट की ओर किनारे पर अटका मिला।
अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम चौम्हों निवासी अंकित भदौरिया पुत्र सुरेश सिंह भदौरिया एवं कौशल उर्फ बॉबी भदौरिया पुत्र रामचंद्र सिंह भदौरिया अपने दो अन्य साथी भूपेंद्र सिंह एवं मि_ू भदौरिया के साथ माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में नेजा चढ़ाने के लिए सामान लेने अटेर गए थे। अटेर कस्बे में युवकों ने 1800 रुपए की सामग्री खरीदने के बाद दुकान पर ही सामान रखकर चंबल नदी पर नहाने के लिए निकल गए। दुकानदार से एक घंटे में वापस आने की कहकर निकल गए थे। जहां नहाते वक्त दोनों ही युवक चंबल नदी के तेज बहाव में फंसकर बह गए। घटना की सूचना के बाद स्थानीय गोता खोरों ने युवकों को पानी में तलाश किया। साथ ही बहोड़ापुर ग्वालियर से एनडीआरएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय दल एवं टेकनपुर ग्वालियर से बीएसएफ के मनोज सिंह कुंअर अपने 12 सदस्यीय रेस्क्यू दल तथा भिण्ड से होमगार्ड सैनिकों के रेस्क्यू दल ने लगातार सर्चिंग की। रेस्क्यू दल की तीनों ही टीमों ने चंबल में सर्च ऑपरेशन चलाया।
हादसा कैसे हुआ?
सोमवार दोपहर कोटा बैराज के 12 गेट खोले जाने के कारण चंबल नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया। इसी दौरान कोटा जिले के एक गांव से आए आठ युवक हरी सिंह गांव के पास नदी में नहा रहे थे। पानी की तेज धार में छह लोग बह गए, जबकि दो किसी तरह बच निकले।
अब तक चार शव मिले
मंगलवार को पचूलाल मेघवाल (40) और आशू मेघवाल (18) के शव घटनास्थल से क्रमशः तीन और दस किलोमीटर दूर बरामद किए गए। इसके अलावा, बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके में भी चंबल नदी में दो और शव तैरते हुए देखे गए।
इनमें से एक की पहचान त्रिलोक यादव (30) के रूप में हुई है, जो कोटा शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र का निवासी था और रविवार से लापता था। दूसरे शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। यह शव रोटेड़ा पुलिया के पास से बरामद हु