दौसा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक भयावह सड़क हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहे एक कंटेनर का चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कंटेनर सड़क के किनारे लगे एलईडी पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर में आग लग गई और चालक केबिन में ही फंसकर जिंदा जल गया।
आग बुझाने में लगी डेढ़ घंटे की मशक्कत
कंटेनर में एसी था, जिससे आग तेजी से फैली। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगाया। आग ने कंटेनर को पूरी तरह खाक कर दिया।
सीसीटीवी में हादसे की भयावहता कैद
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कंटेनर दिल्ली की ओर से आते हुए दिखाई दे रहा है। टक्कर के बाद धमाके और आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।
विधायक और पुलिस अधिकारी पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही लालसोट विधायक रामविलास मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, डिप्टी एसपी दीपक कुमार और राहुवास थानाधिकारी गोपाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।
नींद या तकनीकी खामी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक को नींद की झपकी आने से कंटेनर अनियंत्रित हुआ और वह सीधे पोल से टकरा गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा नियमों और वाहन चालक सतर्कता की अनदेखी का गंभीर उदाहरण पेश करता है।
