चित्तौड़गढ़ से हरियाणा ले जाया जा रहा 90 हजार का डोडा पोस्त जब्त, दो गिरफ्तार

Update: 2026-01-10 18:18 GMT

​चित्तौड़गढ़/रेवाड़ी | मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ की जा रही सख्ती के बीच रेवाड़ी जीआरपी (GRP) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) से अवैध रूप से ले जाया जा रहा करीब 12 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने यह खेप चित्तौड़गढ़ जिले से खरीदने की बात स्वीकार की है।

​प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर दबोचे गए तस्कर

​जीआरपी थाना प्रभारी एसआई कृष्ण फौगाट ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक नशीले पदार्थ के साथ स्टेशन पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर एसआई सत्यपाल, सिपाही पवन और अमित की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध अवस्था में दिखे दो युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 12 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है।

​भिवानी और सिरसा के हैं आरोपी

​पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू (निवासी बवानी खेड़ा, जिला भिवानी) और सुखविंद्र सिंह (निवासी थोरी मोहर सिंह, रानियां, जिला सिरसा) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशे के आदी हैं और यह डोडा पोस्त राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से खरीदकर अपने गांव ले जा रहे थे।

​जांच के घेरे में चित्तौड़गढ़ के सप्लायर

​हरियाणा पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि चित्तौड़गढ़ जिले में इन तस्करों को डोडा पोस्त किसने सप्लाई किया था। जीआरपी थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Similar News