बड़ाऊ , नीम का थाना नरेंद्र सिंह। बड़ाऊ क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस चौकी के सामने खेतों को निशाना बना डाला। पांच किसानों के खेतों से कुल 95 सिंचाई नॉजल चोरी कर ले गए। वारदात का पता चलते ही इलाके में हडक़ंप मच गया और सुबह सैकड़ों किसान बड़ाऊ पुलिस चौकी के सामने जमा हो गए।
जानकारी के अनुसार किसान झबर सिंह पुत्र मदन सिंह के खेत से 15 नॉजल, नवीन शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा के खेत से 11, जोगेंद्र सिंह पुत्र मनोहर सिंह के खेत से 40, किशोर सिंह पुत्र उगम सिंह के खेत से 15 और सुभाष शर्मा पुत्र बेजनाथ शर्मा के खेत से 14 नॉजल चोरी हो गए। इतनी बड़ी संख्या में उपकरण चोरी होने से किसानों में भारी आक्रोश फैल गया।
सूचना मिलने पर डिप्टी जुल्फीकार और एसएचओ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और खेतों का मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए पूरी कोशिश की जाएगी और ग्रामीणों के सहयोग से कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
हालात को देखते हुए लंबे समय से बंद पड़ी बड़ाऊ पुलिस चौकी को फिर से चालू कर वहां तीन कांस्टेबलों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही जसरापुर से लेकर नंगली सलेदी सिंह, बड़ाऊ और खरकड़ा तक नियमित गश्त के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।