नई दिल्ली।
राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने के बावजूद कर्मचारियों का जमा NPS फंड राज्य सरकार को वापस नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि इसके लिए कोई कानूनी प्रावधान मौजूद नहीं है।
PFRDA के पास राजस्थान का सबसे बड़ा फंड
फिलहाल पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के पास राजस्थान के कर्मचारियों का **50,884 करोड़ रुपए जमा** है। OPS लागू करने वाले पांच राज्यों में यह राशि सबसे ज्यादा है।
लोकसभा में साफ जवाब
सीकर से माकपा सांसद अमराराम के सवाल पर लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित जवाब दिया। मंत्री ने कहा कि PFRDA (निकासी और आहरण विनियम 2015) और PFRDA एक्ट** में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत जमा फंड राज्य सरकार को लौटाया जा सके।
OPS बहाली पर भी केंद्र का ‘ना’
चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि **केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए OPS बहाल करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।** OPS को पहले ही इसलिए बंद किया गया था, क्योंकि इससे सरकारी खजाने पर **भारी वित्तीय बोझ और भविष्य की देनदारियां** बढ़ जाती हैं।