कार से 21 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, भीलवाड़ा के युवक सहित 3 तस्कर गिरफ्तार
उदयपुर। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने खांडी ओबरी टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 21 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से भीलवाड़ा निवासी युवक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट कार को रुकवाने का प्रयास किया गया। तलाशी लेने पर कार से अंग्रेजी शराब के कर्टन बरामद हुए। कार में दो गुजरात और एक राजस्थान नंबर की प्लेट भी मिली। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने और बचने के लिए अलग-अलग नंबर प्लेटों का इस्तेमाल करते थे।
गुजरात ले जा रहे थे शराब
ड्राइवर मोहब्बत सिंह ने कबूल किया कि वे लोग अवैध शराब उदयपुर से लेकर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचा रहे थे। लेकिन नाकाबंदी में पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
मोहब्बत सिंह पुत्र निर्भय सिंह, निवासी भदेसर (चित्तौड़गढ़)यशपाल सिंह राणावत पुत्र संतोष सिंह, निवासी भीलवाड़ारविन्द्र सिंह झाला पुत्र भगवत सिंह, निवासी फतहनगर
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार व शराब जब्त कर ली गई है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच कर रही है।
