प्रदेश के सभी जिलों में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIET) में रिक्त पदों पर लेक्चरर, वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल स्तर के कुल 251 शिक्षा अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है। शिक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी अधिकारी को डाइट से हटाए बिना सभी को तैनात किया गया है।
राज्यभर के शिक्षा अधिकारियों का चयन राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के मानदंडों के अनुरूप किया गया। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के आदेश के अनुसार सभी चयनित अधिकारियों को 12 दिसंबर तक अपने पदों पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
विभाग ने पोस्टिंग से पहले अपने ही विभाग में कार्यरत अधिकारियों से आवेदन मांगे थे। चयन में अधिकारियों की कार्यशैली और कार्य गुणवत्ता को प्राथमिकता दी गई। कुछ जिलों में रिक्त पदों से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है, जबकि कई पद अब भी रिक्त रहेंगे।
राज्य में डाइट्स में डीएलएड कोर्स संचालित होते हैं और इन कोर्सों को एनसीटीई मानदंडों के अनुसार चलाना अनिवार्य है। इसी कारण प्रत्येक DIET में लेक्चरर तैनात किए गए हैं, ताकि डीएलएड पाठ्यक्रम की मान्यता प्रभावित न हो। ध्यान रहे कि पूर्व में एनसीटीई ने राज्य के दोनों सरकारी बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी थी।