चित्तौड़गढ़ में कार से 307 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद

Update: 2025-04-11 17:27 GMT
चित्तौड़गढ़ में कार से 307 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद
  • whatsapp icon

 चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से 307 किलो 380 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस दल ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के तहत नापाछून्दा से गणेशपुरा तिराहा पर नाकाबन्दी की थी। उसी दौरान कार के चालक ने पुलिस को देख कार मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस दल ने उसे घेरकर रुकवा लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 307 किलो 380 ग्राम अफीम डोडा चूरा, एक पिस्तौल, दो मैगजीन मय पांच जिन्दा कारतूस मिले। आरोपी सोहन लाल जाट (35) और जंवरी लाल विश्नोई (25) को गिरफ्तार कर लिया गया।वि

Similar News