जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 55 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

राजसमन्द । जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित होने वालों की सूची जारी की गई है।
अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग में श्री संजय शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी, श्री गुलाब सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी, आमेट, डॉ. सारांश सबल, कनिष्ठ शिशुरोग विशेषज्ञ, आर के जिला चिकित्सालय, डॉ. जीवन प्रकाश सीमलावत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देलवाडा, डॉ. नगेन्द्र सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवाडा, श्री सुरेश चन्द्र खण्डेलवाल, प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट, श्री कैलाश चन्द्र भदादा, सहायक राजस्व लेखाधिकारी, कलेक्ट्रेट, श्री सत्यानन्द गरासिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय, दीपचन्द छावडी, प्राचार्य, राउमावि साथिया, सुश्री लीना भट्ट, प्रधानाचार्या, श्री गोवर्धन राउमावि नाथद्वारा, श्री प्रेम शंकर भट्ट प्राध्यापक, राउमावि टाटोल, श्री मोहित शौरी, कनिष्ठ साख्यिकी सहायक, सीएमएचओ कार्यालय, श्री तरूण श्रीमाली, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला क्षय रोग विभाग, श्री कीर्तन खत्री, पटवारी, श्री हेमन्त छीपा, लेखा पर्यवेक्षक, राजीविका, श्री ललित सफाई कर्मचारी, नगर परिषद, श्रीमती शीला सफाई कर्मचारी, नगर परिषद, श्री बाबूलाल ऐचरा अध्यापक राउप्रावि गिटोरिया, श्री आलोक कुमार शर्मा, स्टेनोग्राफर ग्रेड प्रथम, जिला सेशन न्यायालय, श्री महेन्द्र सिंह राणावत, वरिष्ठ सहायक, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, श्री अशोक कुमार, सहायक कर्मचारी, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, श्री गौतम कुमार सन्त, आईआरएडी, कलेक्ट्रेट, श्री भवानी शंकर रैगर, सहायक अभियंता, पंचायत समिति रेलमगरा, श्री फतेह लाल कुमावत, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक के नाम शामिल हैं।
वहीं समाजसेवा एवं अन्य क्षेत्रों के वर्ग में उद्यानिकी एवं कृषि योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री श्रवण कुमार जाट, 3653 छात्र-छात्राओं को विद्यालई सामग्री जैसे स्वेटर, जुते एवं कंबल वितरण करने वाले श्री राजेन्द्र कुमार सेठिया, राष्ट्रीय संयोजक एवं संरक्षक, ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था, सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित राहत प्रदान करने पर श्रीनाथजी-उदयपुर टॉलवे प्रा.लि., आधार संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान करने पर श्री किशन लाल जाट आधार सुपरवाइजर आमेट, स्मारक व्यवस्थापक के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर श्री शान्तिलाल गर्ग व्यवस्थापक मैराथन ऑफ मेवाड़, राउमावि साकरोदा में 8 लाख रुपए की लागत से कक्ष कक्ष, बरामदा एवं फर्नीचर कार्य कराने पर श्री नरेश कुमार खटीक एवं श्री चतरू राजा गुर्जर समाजसेवी, भामाशाह के रूप में 6 लाख 11 हजार रुपए लेखन सामग्री, कॉपी, बेग, यूनिफ़ॉर्म, फर्नीचर, टैबल आदि दान करने पर श्री मांगीलाल गुर्जर सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर अखिलेश त्रिवेदी, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री नारायण कुमावत, पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री दिनेश क्षोत्रिय एवं श्री ललित कुमार देवडा, रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री कुणाल पालीवाल, पेंशनर्स हित में कार्य करने पर पेंशनर समाज जिला शाखा राजसमन्द, भवानी माता पहाड़ी पर वृक्षारोपण कार्य करने पर मां भवानी विकास संस्थान, जिला में सर्वाधिक श्रम कार्ड बनवाने में सहयोग प्रदान करने पर श्री अर्जुनलाल, सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने पर बालाजी विकास संस्थान को सम्मानित किया जाएगा।
विद्यार्थी वर्ग में राजनीति विज्ञान विषय में एमएलएसयू विवि उदयपुर में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) प्राप्त करने पर श्री पप्पूलाल खटीक शिक्षक प्रशिक्षणार्थी साकरोदा, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 5 वर्ष की उम्र में मात्र 5 मिनिट 44 सेकण्ड में 195 देशों की राजधानी के नाम बताकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर श्री यथार्थ अरोड़ा, 67 एवं 68 वी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अण्डर 19 वर्ष में छात्रा तैराकी प्रतियोगिता वर्ष 2024 में 400 फ्री एवं 800 मीटर फ्री स्टाईल में 02 गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सुश्री भक्ति गोयल छात्रा, रेंज स्तरीय पुलिस क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्रीजीका सोनी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आरबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों प्रेक्षा सेन (98.80 प्रतिशत विज्ञान संकाय), सचिन जानी (98 प्रतिशत कला संकाय), रविन्द्र चौधरी (97.20 प्रतिशत वाणिज्य संकाय), मातुल जैन (97.20 प्रतिशत वाणिज्य संकाय), अर्हम बापना (98.15 प्रतिशत कक्षा 10) को सम्मानित किया जाएगा। कबड्डी खेल में 17 वर्ष में राजस्थान टीम का राष्ट्र स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर छात्र आयुष वैष्णव, सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं (वाणिज्य संकाय) की परीक्षा में 98.40 प्रतिशत लाने पर मनन बोहरा, तैराकी में 3 स्वर्ण पदक लाने पर छात्र रवि कुमार सेन, हर घर तिरंगा अभियान में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम शान लाने पर किरण रेगर एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने पर दिशा शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।