पीठाधीश्वर रामदयाल महाराज की पधरावणी पर 1 जुलाई को राजनगर में निकलेगी शोभायात्रा

Update: 2025-06-29 14:05 GMT
पीठाधीश्वर रामदयाल महाराज की पधरावणी पर 1 जुलाई को राजनगर में निकलेगी शोभायात्रा
  • whatsapp icon

राजसमंद  शाहपुरा के  अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संप्रदायाचार्य एवं पीठाधीश्वर रामदयाल महाराज का एक जुलाई को राजनगर में पधरावणी कार्यक्रम होगा। 

माहेश्वरी सेवा समिति के सतीष हेड़ा ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम के बाद हिंदू समाज जन, धर्म प्रेमी बंधुओं एवं मातृ शक्ति की उपस्थिति में फव्वारा चौक से शोभा यात्रा प्रांरभ होगी।  इस अवसर पीठाधीश्वर रामस्वरूप महाराज का सुबह 9.30 बजे फव्वारा चौक राजनगर पर स्वागत समिति के ओमप्रकाश बापड़ोत के नेतृत्व में हिन्दू समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा।इस अवसर पर पीठाधीश्वर रामदयाल महाराज को दानी चबूतरा होते हुए माहेश्वरी भवन राजनगर ले जाया जाएगा। जहां सुबह करीब 11.30 बजे महाराज के मुखारविंद से आशीर्वचन प्राप्त होगा।

Tags:    

Similar News

मतभेद