रील बनाने के प्रयास में बनास नदी में गिरा युवक बह गया

Update: 2025-07-25 12:30 GMT
रील बनाने के प्रयास में बनास नदी में गिरा युवक बह गया
  • whatsapp icon

 सवाई माधोपुर जिले   के सूरवाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर रील बना रहा एक युवक बनास नदी में गिरकर बह गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदू खटीक अपने साथियों के साथ दुब्बी बनास पुलिस पर रील बना रहा था कि अचानक असंतुलित होने से वह बनास नदी में गिरकर तेज बहाव में बह गया। उसके साथियों के चीख पुकार करने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गये

Tags:    

Similar News