मेड़तासिटी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को मेड़तासिटी में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग के एएसआई रामस्वरूप को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी एएसआई ने एक मुकदमे में मदद करने की एवज में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर परिवादी ने ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को ट्रैप कर लिया।
यह कार्रवाई ACB एसपी महावीर सिंह के निर्देशन में एएसपी कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में की गई। टीम ने आरोपी एएसआई को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया।
ACB टीम ने मौके से घूस की रकम बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
ACB अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
