राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 29 जून को होगी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-06-27 07:37 GMT
अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10 वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 29 जून को होगा।
बोर्ड प्रशासक शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि इस परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्री राठौड़ ने बताया कि प्रश्नपत्र एवं अन्य सामग्री सेंटर पर भिजवाई जा रही है। परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। परीक्षा में पांच हजार से ज्यादा विद्यार्थी भाग लेंगे।