बेणेश्वरधाम बना टापू, 25 से अधिक श्रद्धालु फंसे

Update: 2025-07-28 09:14 GMT
बेणेश्वरधाम बना टापू, 25 से अधिक श्रद्धालु फंसे
  • whatsapp icon

डूंगरपुर जिले  में सोम, माही एवं जाखम नदियों में पानी की अच्छी आवक होने से वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम इस मानसून में पहली बार टापू में तब्दील हो गया है। धाम को जोड़ने वाले तीनों पुल पर पानी की चादर चल रही है। ऐसे में बेणेश्वर धाम का सम्पर्क साबला, वालाई व बांसवाड़ा से कट गया है।

फिलहाल 25 से अधिक श्रद्धालु फंसे हुए हैं

पिछले दो दिनों तथा बीती रात्रि से तेज बारिश से साबला-बेणेश्वर पुल पर दो फीट, बेणेश्वर-गनोड़ा पुल पर चार फीट और बेणेश्वर-वालाई पुल पर पांच फीट से अधिक पानी की चादर चल रही है। बेणेश्वर धाम पर फिलहाल 25 से अधिक श्रद्धालु फंसे हुए हैं। इनमें राधा-कृष्ण मंदिर, शिवालय व ब्रह्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों के पुजारियों के साथ ही दुकानदार, व्यापारियों सहित अन्य है। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। मौसम विभाग जयपुर ने 28 जुलाई से 29 जुलाई के लिए डूंगरपुर जिले में अतिभारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

Similar News