Bikaner news: पानी की डिग्गी में मां एवं दो बच्चों के शव बरामद

Update: 2025-05-16 06:36 GMT

 बीकानेर जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक डिग्गी में मां एवं दो बच्चों के शव बरामद किये।पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार पूनियां ने बताया कि मृतकों की पहचान राधा देवी (35) एवं उसके दो बच्चों के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के धीरेरा गांव निवासी यह महिला एवं दोनों बच्चे गुरुवार दोपहर से अपने घर से गायब थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे कि सुबह तीनों के शव खेत पर बनी डिग्गी में तैरते दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ नरेंद्र पूनिया और थानाधिकारी गणेश बिश्नोई मौके पर पहुंचे हैं. तीनों शवों को डिग्गी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और मृतका के पीहर पक्ष के परिजनों को सूचना दी गई है. पूनिया ने बताया कि मृतकों की पहचान राधा देवी पत्नी बजरंग जाट उम्र 26 वर्ष लोकेश उम्र 6 वर्ष आरजू उम्र 5 वर्ष के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में लोग स्तब्ध है और शोक का माहौल है.

Tags:    

Similar News