मुख्यमंत्री के नाम सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
चित्तौडगढ । ग्रामीण क्षेत्र वाल्मिकी समाज को नगर निकाय , नगर निगम सफाईकर्मी भर्ती 2024 में हिस्सेदारी दी जावें एवं भर्ती में ग्रामीण लोगों को लिया जावें। साथ ही सफाई कर्मी भर्ती में नगर निकाय, नगर निगम ठेकेदारी के अन्तर्गत सफाईकार्य अनुभव की बाध्यता रखी गयी है जो कि ग्रामीण क्षेत्र वाल्मिकी समाज अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने मे असमर्थ हैं, गा्रमीण क्षेत्र उपस्थित ग्राम पंचायत , उद्योग , सरकारी अर्द्वसरकारी संस्थान द्वारा दिये गये अनुभव प्रमाण पत्र को भर्ती मे मान्य किया जावें। वर्षो से चली आ रही सफाईकर्मी भर्ती नगर निकाय व नगर पालिका मे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वंचित रखा गया है भर्ती मे न लेते हुए उन्हें दरकिनार किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र मे वाल्मिकी समाज की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर एवं रोजगार की कमी होने के कारण वाल्मिकी समाज का भविष्य सुदृढ नही हैं।
भीमआर्मी जिलाध्यक्ष संजय लोट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र वाल्मिकी समाज द्वारा दी गयी उक्त मांगो का निराकरण कर सफाईकर्मी 2024 में ग्रामीण क्षेत्र मे उपस्थित ग्राम पंचायत, सरकारी संस्था, उद्योग आदि का अनुभव प्रमाण पत्र मान्य किया जावें सफाईकर्मी भर्ती में वाल्मिकी समाज को पूरी हिस्सेदारी दी जावें। उक्त मांगे स्वीकार नही करने पर मजबुरन वाल्मिकी समाज मांगे मनवाने हेतु धरना प्रदर्शन व भूख हडताल करने पर मजबुर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन- प्रशासन सरकार की होगी।
ज्ञापन सौपने वालों मे ग्रामीण क्षेत्र वाल्मिकी समाज पंचगण गणेश राठोर, भैरूलाल गारू, गोविन्द लोट, अशोक चन्नाल, प्रभु बेनीवाल, रामदीन कण्डारा, भीम आर्मी से संजय लोट, राहुल पंवार, बन्टी कण्डारा, सोनू छपरीबन्द, महावीर पंवार, अक्षय पंवार, विजय राठौड, दीपक पंवार, अरूण राठोर, आशीष राठोर, लखन पंवार, देवराज पंवार, महिला शक्ति से मधुदेवी, पिंकीदेवी, मांगीबाई , रतनीबाई , कम्मु, आदि मौजूद थे।