भामाशाह के सहयोग से स्वेटर वितरीत
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-19 10:13 GMT
चित्तौडगढ । स्थानीय विद्यालय रा.उ.प्रा.वि. सीताराम जी का खेडा मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को गोविन्द मेघवाल, मुकेश कुमार नायक, रत नलाल बंजारा, धर्मसिंह जी जाट, इन भामाशाह के सहयोग से ऊनी वस्त्र स्वेटर पीईईओ भावलिया, राकेश कुमार तिवारी, लक्ष्मीलाल मेनारिया, संस्था प्रधान शम्भुलाल बलाई, भंवर कंवर, लालजी मीणा, रामगोपाल, निशा यादव, संगीता यादव, छात्राध्यापिका दिव्या मेघवाल, लीला डांगी, सीसीएच हीना नायक की उपस्थिति मे वितरित की गई।