बॉडीबिल्डिंग कंपीटिशन में अली को मिला सिल्वर मेडल

By :  prem kumar
Update: 2024-12-30 13:06 GMT

 निम्बाहेड़ाBHN.राज्य स्तरीय बेटल ऑफ द फिटेस्ट सीजन-7 बॉडीबिल्डिंग मेन फिजिक कंपीटीशन का आयोजन उदयपुर में शनिवार को हुआ। इस कंपीटिशन में निम्बाहेड़ा के मोहम्मद अली मेव ने 65 से 70 वेट कैटिगरी में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

 बबलू मेव के पुत्र अली मेव ने इसके साथ ही राजस्थान ओपन स्टेट बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य मेडल प्रात किया। ओवरऑल टाइटल में भी अली ने तीसरे स्थान पर कांस्य मेडल प्राप्त किया। 

Similar News