पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
निम्बाहेड़ा।निम्बाहेड़ा उपखण्ड के करताना ग्राम में भील समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वी मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व उपप्रधान अशोक जाट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता मण्डल महामंत्री एवं बांगरेड़ा मामादेव सरपंच राजेश धाकड़ ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि नायक समाज जिलाध्यक्ष हीरालाल नायक, बूथ अध्यक्ष बंशीलाल धाकड़ करताना रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें ने मेजबान करताना टीम उपविजेता एवं नंगावली की टीम पिजेता रही। विजेता टीम नंगावली को आयोजकों के द्वारा विजय ट्रॉफी के साथ 15551 रुपये तथा उपविजेता टीम करताना को ट्रॉफी के साथ 11111 रुपये का नगद पुरुस्कार अतिथियों के द्वारा सौंपा गया।
कार्यक्रम में प्रभुलाल, प्रहलाद, भेरूलाल, कालुलाल, किशन, शंकर, कन्हैयालाल, अम्बालाल, जगदीश, विष्णु, राधेश्याम, कुशाल, पीरूलाल, राजुलाल सहित भील समाज के गणमान्यजन एवं क्षेत्र के खेलप्रेमी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में महिपाल, कन्हैयालाल, रमेश, मक्खनलाल, नेपाल सिंह, राजवीर, पुष्कर ने अम्पायरिग की।