जिला कलक्टर ने किया फार्मर रजिस्ट्री केंम्प का निरीक्षण

By :  vijay
Update: 2025-02-27 15:13 GMT


चित्तोड़गढ़  । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को जिले के गंगरार के आजोलिया का खेड़ा में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैम्प में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर आलोक रंजन के निरीक्षण के दौरान जिले में कृषि विकास और किसानों के हितों को सरकार बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं! इस दौरान उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार सहित संबधित अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज गुरुवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया और कैदियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया । जिला कलक्टर ने उपलब्ध करवाई जा रही पेयजल, साफ सफाई आदि की जानकारी ली । उन्होंने इस संबंध में जेल के बाहर अतिक्रमण हटाने को लेकर भी उप जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। जेल के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Similar News