पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत ने घटियावली में भील समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
चित्तौड़गढ़ प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घटियावली में भील समाज द्वारा सामाजिक तौर पर सामुहिक धनराशि से एकत्रित सामुदायिक भवन का लोकार्पण पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने किया।
पूर्व राज्यमंत्री ने लोकार्पण समारोह में कहा की सामाजिक उन्नति के लिए भील समाज एकजुट होकर सामुदायिक भवन के लिए लगातार कर रही कार्य रही थी आज समाज के लिए भवन तैयार है जिसके लिए जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज का सामाजिक भवन होना चाहिए। सामाजिक भवन होने से समाज के नागरिकों को विभिन्न आयोजनों के लिए स्थान उपलब्ध रहेगा और अनेक कार्यक्रम यहां कर सकेंगे। सामाजिक उन्नति के लिए यह भील समाज का महत्वपूर्ण कदम है जिससे अन्य समाजों को समाजिक स्तर पर एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की शिक्षा प्राप्त होगी इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शक्तावत, बसंती लाल टेलर, उदयराम खटीक, रणजीत सिंह शक्तावत, सूरजमल भील, राधेश्याम भील, रमेश भील, दशरथ भील आदि मोजूद रहे।