रोजगार सहायता शिविर ,ग्रामीण हाट बाजार,कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित
चित्तौडगढ जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा 05 .मार्च 2024 बुधवार को प्रातः11 बजे से 3 बजे तक रोजगार सहायता शिविर, ग्रामीण हाट बाजार,कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी, मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि निजी क्षैत्र के नियोजक नितिन स्पीनर्स बेगूं, मे आई हेल्प यू इंडिया सिर्विसेज प्रा लि. गुजरात, एस.एस.सी.आई, उदयपुर, जुबीलेन्ट फर्टीलाईजर ,भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा.लि., बेंगलुरू, मेवाड यूनिर्सिटी गंगरार, फर्स्ट स्टेप कंसलटेंसी, निम्बाहेडा, जीएसए फाउन्डेशन, गुजरात, जीडीएक्स सिक्यूरिटी नोयडा, आमदनी प्रा. लि., नम्र फाउण्डेशन, भारत फाईनेंशियल इंक्लूजन लि. उदयपुर, आम फाउन्डेशन नई दिल्ली, एनएसएसएस सिक्यूरिटी जयपुर, स्वतन्त्र माइक्रोफिन प्रा.लि., सावंलिया प्लास्टिक इंडस्ट्री चित्तौडगढ, ईनाणी मार्बल्स एण्ड इंडस्ट्रीज लि. चित्तौडगढ, श्रीराम लाईफ इंस्योरेंस, चित्तौडगढ इत्यादि के अलावा स्थानीय नियोजक द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही ऑटोमोबाईल, सीए फर्मस्, मार्बल इंडस्ट्रीज, मॉल, पेट्रॉल पम्प, लीगल एडवाईजर, होटल मेनेजमेंट, हॉस्पीटल केयरटेकर, सुपरवाईजर, आईटीफील्ड, केटरिंग वर्क्स, सुरक्षा प्रहरी, बीमा सलाहकार, आईटीआईतकनीशियन,फाइनेंस, कृषि, रिटेल मार्केटिंग, विनिर्माण क्षेत्र, लॉजिस्टिक्स इत्यादि, के पद पर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि 18वर्ष से 35 वर्ष के युवा जो, निजी क्षैत्र में कार्य करने की इच्छा रखते है, उनके लिए लगभग 10,000 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध है, योग्यता- आठवी पास ,सेकन्डरी,सीनीयर सेकन्डरी, स्नातक,स्नोतकोत्तर, सभी व्यवसाय मे आईटीआई पास,डिप्लोमा/बीटेक इत्यादि । इच्छुक युवा अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज ,पैनकार्ड/आधार कार्ड/वोटरआईडी/ राशन कार्ड /मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपेर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र के लिए लागूद्ध इत्यादि की फोटो कॉपी एवं सीवी रिज्यूम साथ लावें।