साप्ताहिक समीक्षा बैठक, विभागीय योजनाओं और बजट कार्यों की समीक्षा

By :  vijay
Update: 2025-03-04 13:16 GMT

चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में 2024-25 और 2025-26 के आगामी बजट को लेकर सभी विभागों से विस्तार से जानकारी ली गई।

एडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग से जुड़ी सभी ई.फाइलों का समय पर निस्तारण करें, ताकि कार्यों में कोई भी विलंब न हो साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें ।

बैठक के दौरान एडीएम ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की भी समीक्षा की और अधिकारियों को योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण और अन्य विभागों की योजनाओं की विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्धारित कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुँच सके। बैठक मे जिलास्तर के सभी विभागीय अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।  

Similar News