चित्तौड़गढ़ BHNराजस्थान ललित कला अकादमी(कला,साहित्य,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वाराआयोजित मेवाड़ संभागीय चित्रकार शिविर का उद्घाटन आर टी डी सी होटल पन्ना में आज शिविर के द्वितीय दिन कला प्रेमियों ने कलाकृतियों कला सृजन को देखा ,राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष के अनुसार शहर में आयोजित कला शिविर में मेवाड़ संभागीय चित्रकार शिविर में संभाग के दस ऐसे युवा चित्रकार भाग ले रहे हैं जिन्हें ललित कला अकादमी द्वारा सहयोग प्राप्त नहीं हुआ हो , आयोजन समिति के डॉ.सुशील निंबार्क ने बताया कि कार्यक्रम का उदेश्य युवा कलाकारों को अकादमिक मंच प्रदान करवाना व सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को आगे बढ़ाना है l आज कलाकारों ने अपने अपने मौलिक शैली में सृजन किया जिसमें नवल सिंह चौहान ने बताया कि"इस शिविर में जो पेंटिंग मैंने बनाई है उस पेंटिंग में महाराणा प्रताप को चेतक पर सवार होकर मुगलों को दूर खदेडते दिखाया गया है मेवाड की धरा से हर जाति के लोग सैनिक बनकर महाराणा का साथ दे रहे हैं जिसके कारण मुगलों की सेवा हार मानती हुई दूर भाग रही है
बड़ीसादड़ी के प्रहलाद टेलर ने बताया मेवाड़ के महाराणा स्वयं को एकलिंग दीवान मानते हैं मैंने अपनी पेंटिंग जय एकलिंग में एकलिंग नाथ को उनके नंदी और मेवाड़ की सुरक्षा के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है वही मैंने किले छतरियां व भगवाध्वज के माध्यम से केमेवाड़ के गौरव बलिदान साहस शौर्य एकलिंग भक्ति को अभिव्यक्त करने का प्रयास किया है, दिलीप जोशी ने मेवाड़ की प्रसिद्ध लोक कला फड़ शेली में चित्र बनाया, चित्तौड़गढ़ की प्रियंका शर्मा ने विंसेंट वान गॉग की शैली से चित्तौड़गढ़ के पर्यावरण को दिखाया, संगीता शर्मा ने झरोखे से चित्तौड़गढ़ दुर्ग सृजित किया , भावना प्रजापति ने भारत की प्रसिद्ध लोक शैली वरली कला से चित्रण किया , उदयपुर के सचिन दाधीच समसामयिक कला के माध्यम से चित्तौड़गढ़ दुर्ग का चित्रण किया ,नाथद्वारा से गिरिराज यादव ने नाथद्वारा शैली के माध्यम से रामपोल का दृश्य सृजित किया, चारभुजा से हितेश पालीवाल ने मेवाड़ के कुंभलगढ़ फोर्ट को चित्रित किया , आयोजन समिति के डॉ.मुकेश शर्मा ने बताया कि
द्वितीय दिन के आयोजन में जिला कोषाधिकारी दिग्विजय झाला होटल एसोसिएशन के निर्मल सिंह राठौड़ , पीयूष ,विजयराज सिंह रुद आदि ने कला आयोजन का अवलोकन किया ,आयोजन समिति के अजय मिश्रा ने बताया कि कल अंतिम दिन आयोजन का समापन कला प्रदर्शनी से होगा दोपहर 1 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या होंगे l