जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - विधवा महिला ने जमीनी धोखाधड़ी से न्याय दिलाने की लगाई गुहार

Update: 2025-10-24 14:23 GMT

 चित्तौडग़ढ़, । चित्तौडग़ढ़ जिले की बेगूं तहसील के गंगापुर निवासी सेवुबाई धाकड़ पत्नी स्वर्गीय शंभूलाल धाकड़ ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर चित्तौडग़ढ़ को ज्ञापन सौंपकर अपने देवर पर पुश्तैनी जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की।

सेवुबाई ने ज्ञापन में बताया कि उनके पति शंभूलाल धाकड़ का 5 जून 2025 को निधन हो गया था। इसके बाद परिवार में संपत्ति को लेकर आपसी सहमति बनी थी कि पुश्तैनी जमीन में सासू मां और बुआजी के बीच आधा-आधा हिस्सा रहेगा।

लेकिन, सेवुबाई के अनुसार, उनके देवर मदनलाल धाकड़ ने साजिशपूर्वक बुजुर्ग और अनपढ़ सास दोली बाई व ननंद भागुती बाई से अंगूठे लगवाकर हक-त्याग के दस्तावेज अपने पक्ष में करवा लिए। सेवुबाई ने इसे पूरी तरह से धोखाधड़ी और छल-कपट का मामला बताया है।

उन्होंने कहा कि 23 अगस्त 2025 को गांव में सामाजिक बैठक हुई थी, जिसमें समझाइश के बाद भी मदनलाल नहीं माना और गांव के लोगों को धमकी दी कि जो करना है कर लो, मैं जमीन नहीं दूंगा। सेवुबाई ने बताया कि मदनलाल लगातार झगड़ा-फसाद कर खेतों की सीमाओं में हेरफेर कर रहा है और न्यायालय में पहले से चल रहे प्रकरण को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है।

ज्ञापन में सेवुबाई ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हक-त्याग की रजिस्ट्री को खारिज जाए, पुश्तैनी जमीन में उनका आधा हिस्सा बहाल किया जाये, मदनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए और न्यायालय में चल रहे मामले को सुरक्षित व निष्पक्ष तरीके से निपटाया जाए।  

Similar News