सड़क निर्माण में लापरवाही बनी दो युवकों की मौत की वजह, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
चित्तौड़गढ़ । जिले में भादसोड़ा-सांवलियाजी मार्ग पर रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। भादसोड़ा से सांवलियाजी के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य में डाले गए पत्थरों के कारण यह हादसा हुआ है। ऐसे में लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना के बाद दो पुलिस थानों का जाप्ता मौके पर पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश की। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचा और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी में सामने आया कि भादसोड़ा से सांवलियाजी मार्ग पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में ठेकेदार ने मुख्य सड़क पर ही पत्थर डाले हुए हैं। रविवार रात को नपानिया ग्राम पंचायत के भैरूखेड़ा निवासी कमलेश (18) पुत्र मदन पूरी तथा युवराज सिंह (16) पुत्र लक्ष्मण सिंह दोनों बाइक पर सांवलियाजी से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में सड़क निर्माण को लेकर खंडे डाले हुए थे, जिससे इनकी बाइक पत्थरों पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पत्थरों पर गिरने के कारण इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों को मंडफिया चिकित्सालय पहुंचाया। सूचना मिलने पर भादसोड़ा व मंडफिया दोनों ही थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को भी सूचना दी गई। ऐसे में बड़ी संख्या में परिजन रात को चिकित्सालय में एकत्रित हो गए। इतना ही नहीं सोमवार सुबह ग्रामीणों ने एक बार तो चिकित्सालय के सामने ही जाम लगा दिया। बाद में पुलिस की समझाइश पर ग्रामीण वहां से हटे लेकिन फिर दुर्घटनास्थल पर जाम लगा दिया। इससे मार्ग के दोनों ही तरफ वाहनों की कतार लग गईं।
सूचना मिलने पर भादसोड़ा थानाधिकारी घेवरचंद और मंडफिया थानाधिकारी गोकुल डांगी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी मांग की। जाम की सूचना पर नायब तहसीलदार शिवशंकर पारीक ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से बातचीत की लेकिन ग्रामीण जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। पुलिस उप अधीक्षक भदेसर अनिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता विजय सिंह, पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण शर्मा, दिनेश खंडेलवाल, जानकीदास, कैलाश पूरी सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
जानकारी में सामने आया कि मृतक कमलेश पूरी भादसोड़ा में टैक्टर का मिस्त्री है और वहां उसका खुद का गैराज है। गत 18 फरवरी को ही कमलेश का विवाह हुआ था। एक अन्य मृतक युवराज कक्षा 10 का छात्र था। बताया जा रहा है कि सांवलियाजी से भादसोड़ा चौराहे के बीच सड़क निर्माण चल रहा है, जिसमें फोरलेन पर दोनों साइड निर्माण सामग्री डाली हुई थी और वन वे चलाया हुआ था, इसमें भी आधी सड़क पर पत्थर डाले हुए हैं।