निंबाहेड़ा। लियो क्लब निंबाहेड़ा द्वारा "लियो इंटरनेशनल डे" के अवसर पर सेवा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे दिन चले इन कार्यक्रमों में क्लब के सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे और समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचकर सेवाभाव का परिचय दिया।
101 पौधे लगाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रही, जहां लियो सदस्यों ने सुबह 51 पौधे लगाए। इसके बाद स्थानीय श्रमिकों के सहयोग से 50 अतिरिक्त पौधों का रोपण किया गया। इस प्रकार क्लब ने एक ही दिन में कुल 101 पौधे लगाकर हरित निंबाहेड़ा के संकल्प को मजबूत किया।
आवश्यक जरूरतमंद बच्चों को 101 स्वेटर वितरित
सामाजिक सेवा की अगली कड़ी में क्लब ने स्थानीय स्कूल के 80 बच्चों तथा झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 21 बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान किए। क्लब की यह पहल जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से राहत दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रही।
क्लब की बैठक में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा
सेवा कार्यक्रमों के पश्चात आयोजित आंतरिक बैठक में क्लब की गतिविधियों, प्रगति और आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। अध्यक्ष पुनीत चिमनानी ने बताया कि क्लब की मेंबरशिप ग्रोथ तेजी से बढ़ रही है और वर्तमान सदस्य संख्या 70 तक पहुँच चुकी है। लक्ष्य है कि इस वर्ष इसे 100 सदस्यों तक बढ़ाया जाए। 100 सदस्य पूर्ण होने पर क्लब द्वारा एक बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें "टैलेंट हंट" के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच दिया जाएगा।
सेक्रेटरी और ट्रेजरर ने प्रस्तुत की रिपोर्ट
सेक्रेटरी सौम्या चपलोत ने पिछले आयोजनों की सफल रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं ट्रेजरर सौरभ काबरा ने वित्तीय लेन-देन का ब्यौरा देते हुए आगामी आयोजनों की वित्तीय स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया।
20 दिसंबर को आयोजित होगा बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट
डिस्टिक्ट प्रेसिडेंट शुभम चपलोत ने 20 दिसंबर को क्रिकेट, बैडमिंटन और टेबल टेनिस सहित बड़े स्पोर्ट्स इवेंट का प्रस्ताव रखा, जिसे सदस्यों ने एकमत से स्वीकार किया। क्रिकेट टीम का गठन हो चुका है तथा कई सदस्यों ने अन्य खेलों में भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई है।
लियो क्लब निंबाहेड़ा ने "लियो इंटरनेशनल डे" को सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और युवा प्रतिभाओं के विकास के रूप में मनाया, जिससे क्लब की सक्रियता और समाज के प्रति समर्पण स्पष्ट झलकता है।
