निंबाहेड़ा जाटान में होगा विराट हिंदू सम्मेलन, कलश यात्रा व धर्मसभा की तैयारियां पूर्ण
निंबाहेड़ा सनातन संस्कृति के संरक्षण और सामाजिक एकजुटता के संकल्प के साथ निंबाहेड़ा जाटान की ओर से गुरुवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर को लेकर गांव में विशेष उत्साह का माहौल है तथा निंबाहेड़ा जाटान के क्षेत्र को केसरिया ध्वजों और आकर्षक सजावट से सजाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर एक बजे नरसिंह द्वारा से कलश एवं शोभायात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा में मातृशक्ति द्वारा 2100 मंगल कलश धारण किए जाएंग । तथा समापन हनुमान जी का चौक में होगा
समिति ने समस्त हिंदू समाज से सम्मेलन में सहभागिता का आह्वान किया है।