चित्तौड़गढ़ में फर्जी नाम कटौती के आरोप, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Update: 2026-01-14 07:51 GMT

चित्तौड़गढ़ ।  आने वाले पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के हजारों मतदाताओं के नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची से काटे जाने का आरोप लगाया और नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के निवास से चुनाव में तैनात बीएलओ अधिकारियों को फोन कर मतदाताओं के नाम काटने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक लगभग 10 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं।

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया। उन्होंने निर्वाचन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कर नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी घोषणा की कि गुरुवार से इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। उनका कहना है कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची की शुद्धता है और इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags:    

Similar News