जिले में CELC आधार ऑपरेटर ऑनबोर्डिंग हेतु आवेदन आमंत्रित
चित्तौड़गढ़, । जिला स्तरीय आधार नामांकन समिति की अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने जानकारी दी कि जिला चित्तौड़गढ़ में 269 स्थानों पर CELC आधार नामांकन/अद्यतन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन प्रत्येक चिन्हित केन्द्र पर एक ऑपरेटर को UIDAI, नई दिल्ली से आधार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी की जाएगी।
आधार केन्द्र के लिए चयनित होने पर आवेदकों को 50 हजार रुपये की पेनल्टी सिक्योरिटी राशि और 15 हजार रुपये की किट सिक्योरिटी राशि, कुल 65 हजार रुपये राजकॉम्प के खाते में जमा करनी होगी।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की प्रोग्रामर एवं जिला स्तरीय आधार नामांकन समिति की सदस्य रेखा बुकण ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जो भी पात्र व्यक्ति आधार नामांकन ऑपरेटर के रूप में कार्य करने के इच्छुक हैं, वे 17 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक G2C में RAJAADHAAR PORTAL के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता को सभी दस्तावेज़ स्वयं सत्यापित करके अपलोड करने होंगे और आवेदन में वही मोबाइल नंबर लिखना होगा जो आवेदक के ई-आधार में अंकित हो।
चिन्हित परिसरों और अधिक जानकारी के लिए राज्य आधार पोर्टल https://aadhaar.rajasthan.gov.in पर देखें।