राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं बाल विवाह विरुद्ध शपथ

Update: 2026-01-24 11:04 GMT

चित्तौड़गढ़। जिले में बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय अभियान के तहत संचालित बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा द संस्कार पब्लिक स्कूल, मोहर मगरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल अधिकारों, बाल विवाह की रोकथाम तथा इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत के तहत संचालित 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत बाल विवाह के विरुद्ध शपथ भी दिलाई गई।

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि बाल विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है तथा शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा गुड टच–बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न बाल संरक्षण योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन किशोर काकड़दा, काउंसलर करण जीनवल, केस वर्कर श्रीमती सीमा राजोरा, विद्यालय की प्रिंसिपल शीतल काबरा, वाइस प्रिंसिपल भगवान सिंह राजावत, एडमिट हेड सागर सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News