परीक्षार्थियों को मंगल तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं
By : vijay
Update: 2025-03-08 14:33 GMT
निम्बाहेड़ा। डिवाइन चाइल्ड पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के परीक्षार्थियों को शनिवार को परीक्षारंभ पर शुभकामनाएं दीं गईं। प्रबंध निदेशक प्रेम बाहेती तथा स्टाफ द्वारा विद्यालय परम्परानुसार परीक्षार्थियों को मंगल तिलक कर गुड़-दही खिलाते हुए शुभकामनाएं दी गईं।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व माध्यमिक परीक्षाओं की शुरुआत पर भी इसी प्रकार बालकों को मुंह मीठा कर मंगल तिलक किया गया था। इस अवसर पर शिल्पी चतुर्वेदी, प्रियंका कौशिक, अरुणा गौड़, प्रियंका मित्तल, मुक्ति शर्मा, ऋतु सहलोत, रेखा बंसल, आयुष झंवर, जावेद खान, सोहन रायका, आशुतोष शर्मा, कार्यालय इंचार्ज अशोक गौड़ सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।