निम्बाहेड़ा जन सारथी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबन एवं कौशल विकास से जोड़ने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से प्रेरित होकर संचालित 15 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आदर्श कॉलोनी स्थित नगर परिषद के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा रहे, अध्यक्षता उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व भाजपा नगरध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुष्कर सोनी, मेवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष रजनीश गोठवाल और मेवाड़ प्रेस क्लब के संरक्षक एवं भाजपा प्रवक्ता मानवेंद्र सिंह चौहान मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि अशोक नवलखा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कौशल विकास महिलाओं और बालिकाओं के स्वावलंबन की कुंजी है। उन्होंने प्रतिभागियों को अभ्यास, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ अपने कौशल को निखारने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
अध्यक्षता कर रहे एसडीएम विकास पंचोली ने कहा कि कौशल विकास वर्तमान समय की प्रमुख आवश्यकता है और इस प्रकार का प्रशिक्षण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय प्रयास है। उन्होंने फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।
पूर्व नगरध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि कौशल और दक्षता ही आत्मनिर्भरता की असली कुंजी हैं। यह प्रशिक्षण बालिकाओं को न केवल रोजगारोन्मुखी स्किल देता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता भी प्रदान करता है।
इस दौरान अतिथियों द्वारा सबसे पहले उन तीन प्रशिक्षिकाओं रेखा त्रिवेदी, तरंग मालू और वंदना जायसवार को सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 101 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद रेखा रानी तिवारी ने किया,
इस अवसर पर जन सारथी फाउंडेशन के एस.एस. अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, राकेश पहाड़िया, मनोज सोनी, नरेश मेनारिया मौजूद रहे।
इसी के साथ कार्यक्रम की दौरान पत्रकार विनोद नागोरी, समाजसेवी भोपाल सिंह बोड़ाना, पुरण मघनानी, मुकेश राठौड आदि भी उपस्थित रहे
