चित्तौड़गढ़। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में चार चरणों में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी संदर्भ में बुधवार को मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समस्त जिला कलेक्टरों एवं संभागीय आयुक्तों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में उन्होंने जिले में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 19 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के संबंध में निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने बताया कि 23 से 25 जनवरी तक वंदे मातरम प्रदर्शनी, 25 जनवरी को लघु फिल्म प्रदर्शन, 25 से 26 जनवरी तक वंदे मातरम एवं देशभक्ति गीतों पर बैंड वादन, सेल्फी एवं कैंपेन, 21 से 26 जनवरी तक सामूहिक वंदे मातरम गायन, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रगान के पश्चात राष्ट्रगीत गायन का आयोजन किया जाएगा।इन सभी कार्यक्रमों के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु उन्होंने विस्तारपूर्वक निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान डीओआईटी में जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, रामचंद्र खटीक सहित अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, प्रमोद दशोरा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात जिला स्तरीय बैठक में जिला कलक्टर ने कार्यक्रम अनुसार प्रभारी नियुक्त करते हुए सभी कार्यों को आपसी समन्वय से संपादित करने तथा समय पर डाटा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए।
