जिला प्रमुख अहीर के मुख्य आतिथ्य में मनाया विदाई समारोह

By :  vijay
Update: 2025-02-28 12:49 GMT


निम्बाहेड़ा। निंबाहेड़ा उपखंड के बांसा ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर के मुख्य आतिथ्य में कक्षा 12वीं का विदाई समारोह एवं कक्षा 10वीं का अभिनंदन समारोह मनाया गया।

प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह चारण की अध्यक्षता एवं अगुवाई में मुख्य अतिथि अहीर का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर उपवस्त्र उपरणा ओढाकर एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि अहीर ने अपने उद्‌बोधन में बालकों के भावी जीवन की मंगल‌कामनाएँ कर पेन व श्रीफर भेंट कर आशीष प्रदान किया। इस समारोह में शिवलाल माल्याखेड़ी, बोतलाल अहीर, गोवर्धन सिंह राणावत, कैलाश डांगी, श्याम सुंदर अहीर, शंकरलाल अहीर फोजी, मनोज अहीर, मदनलाल अहीर, शम्भुलाल अहीर, मोहनलाल अहीर एवं महेश अहीर सहित विद्यालय के मोहम्मद उमर खान, रामकेश मीणा, मांगीलाल मेघवाल, भगवतीलाल जोशी, कुमार, गोपाल जोशी, अशोक मीणा, संगीता त्रिपाठी एवं सुश्री रेखा डांगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सुरेश चन्द्र कुमावत ने किया।

Similar News