चित्तौड़गढ़ ठेला विवाद में चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक आठ लोग हिरासत में
चित्तौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र में 6 जनवरी की रात ठेले लगाने वालों के साथ हुई मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। घटना के बाद इलाके में काफी चर्चा रही और ठेले लगाने वाले लोगों में नाराजगी देखने को मिली थी।
पुलिस जांच के दौरान अलग अलग स्थानों से आरोपियों को पकड़ा गया है। नए गिरफ्तार आरोपियों में गुर्जर मोहल्ला सेंती निवासी धनराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर, शनि मंदिर के पास सेंती निवासी सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव, चामुंडा माता मंदिर के पास सेंती निवासी देवीलाल पुत्र किशन गमेती और गांधीनगर निवासी यश गिरी उर्फ शानू पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार जांच में इन सभी के नाम सामने आए थे, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।
चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 12 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
इससे पहले पुलिस ने सेंती निवासी उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर, गुलाबपुरा भीलवाड़ा निवासी हाल बिरला हॉस्पिटल क्षेत्र में रहने वाले घनश्याम पुत्र कैलाश गिरी गोस्वामी, पंचवटी सेंती निवासी दिशावर पुत्र दीपक जायसवाल और सेंती निवासी दीपेश पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार किया था। इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके में जुलूस भी निकाला था, जिसे लेकर शहर में अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।
पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
