भीलवाड़ के युवक की हत्या के मामले में गंगरार पुलिस ने चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

Update: 2026-01-21 14:24 GMT

चित्तौड़गढ़ |राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में गत दिनों हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार तथा वाहन जब्त किये हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 14 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम से थाना गंगरार पर सूचना मिली कि महात्मा गांधी अस्पताल चौकी जिला भीलवाडा में 22 वर्षीय शंकर सिंह पुत्र भगवान सिंह रावना राजपूत निवासी मंगरोप थाना मंगरोप जिला भीलवाड़ा को रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने महादेव होटल संचालक व अन्य व्यक्तियो द्वारा को रात्रि को बंधक बना लिया व उस पर बेट्री व टायर चोरी आदि के झूठे आरोप लगाकर उसके साथ जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर गम्भीर मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। गंगरार वृत्ताधिकारी शिवन्यासिंह के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी श्यामाराम ने आरोपियों कन्हैयालाल अहीर निवासी तख्तपुरा, श्यामलाल सालवी निवासी सगतपुरिया, जिला भीलवाड़ा, सत्य नारायण गुर्जर निवासी त्रेष्टा गंगरार व कानाराम जाट निवासी होडू जिला बाडमेर को गिरफ्तार कर उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार तथा वाहन बरामद किये गए।प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Similar News