चित्तौड़गढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब परिवहन करते पिता पुत्र गिरफ्तार

Update: 2026-01-13 18:16 GMT


चित्तौड़गढ़| चित्तौड़गढ़ में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। आबकारी निरोधक दल ने ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध शराब का परिवहन करते हुए पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल चित्तौड़गढ़ जगदीश राम विश्नोई ने बताया कि यह कार्रवाई आबकारी थाना क्षेत्र बेगूं में की गई। काटूंडा से बेगूं जाने वाले मार्ग पर पीपली खेड़ा चौराहे के पास आबकारी निरोधक दल द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर जांच की गई।

जांच के दौरान ट्रॉली में अवैध शराब भरी हुई पाई गई। मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान ट्रॉली में रखे 18 कागज के कार्टूनों से 768 पव्वे देसी शराब राणा ब्रांड तथा 24 बीयर की बोतलें बरामद की गईं। शराब के परिवहन के लिए कोई वैध लाइसेंस या अनुमति नहीं पाई गई।

पूछताछ में आरोपियों की पहचान भैरू लाल रेगर और राजूलाल रेगर के रूप में हुई, जो आपस में पिता पुत्र हैं। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

मामले में राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 एवं 54 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को आबकारी निरोधक दल बेगूं थाना लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News